हरिद्वार।
दि ज्ञान गंगा स्कूल में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। स्कृूल की प्रधानाचार्य मीरा पंचोली ने पर्यावरण के गिरते स्तर पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि विकास की अंधी दौड$ में हमने पृथ्वी कर बहुत दोहन किया। अगर हम अब भी नहीं चेते तो इसके लिए हमें बड$ी भारी कीमत चुकानी पड$ेगी। पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह पृथ्वी को स्वस्थ व हरा भरा रखें। एक्टिविटी कोआर्डिनेटर प्रियंका ने बताया कि कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया था। जिसमें कक्षा प्ले से सीनियर केकाी के विद्यार्थियों ने कलरिंग एक्टिविटी में प्रतिभाग किया तो वहीं कक्षा 1 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने गीत व लघु नाटिकाआें के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। कक्षा 1,2 व 3 की कोअर्डिनेटर काजल ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई व मंच संचालन भी सम्भाला। कक्षा 4 व 5 की कोआर्डिनेटर पूजा डंगवाल ने बताया कि कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थी ने स्कूल में ही अपने गाने व नाटक के लिए प्रप्स तैयार किए और उनका इस्तेमाल अपने गानों व नाटकों में किया। अध्यापिका दीक्षा ने बताया कि सभी ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी सबसे पहले कक्षा 5 के विद्यार्थी अक्षत, श्रेष्ठ, अवनी, मीनाक्षी, अक्षिता, खुशी, आराध्या, कनक, आर्यन, नैतिक व कृष्णा ने ’दि अर्थ इज माय होम’ गाना प्रस्तुत किया। कक्षा सीनियर केकाी, 1 और 2 से छाया, शिवांश, कमल, फ्लोरेंस, प्रियांशु, दृष्टि, चिरायु, आराध्या, धैर्य, अन्नमय, परिदी, अर्जित, सिद्धेश्वरानंद, माही व आरव तोमर ने एक लघु नाटिका ’पेड$ की फरियाद’ का सुंदर चित्रण किया। कक्षा 4 के आरव, आदित्य, धनंजय, अक्षत, चाकसू, वैशाली, अंश व मान्या ने ’वातावरण को स्वच्छ बनाएं’ गाना प्रस्तुत किया। कक्षा तीन व दो से तिमा, पावनी, प्रखर, आरव, पलक, श्रीधर, हर्षिका, रूद्र व आराध्या ने ’आआे हम सब हाथ मिलाए पर्यावरण को स्वस्थ बनाएं’ गीत गाकर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने की अपील की तथा अंत में कक्षा 2 व 3 के विद्यार्थी अनमोल कन्डवाल, आरव, माही, आरूष, अनमोल, कार्तिक, काव्याशं तथा विपुल ने ’पेड$ बचाआे’ नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका आयुषा के साथ सभी बच्चों व अध्यापिकाआें अपने स्तर पर पृथ्वी को बचाने के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सोनिया दीदी ने भरपूर सहयोग किया और हर छोटी से बड$ी चीज का ध्यान रखा । -—-—-—-—-—-—-—-—
Related Stories
November 24, 2024