बहादाराबाद।
एंजिल्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज जी2 ,सी२0 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के विषय पर समाजशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय चतुर्वेदी (राष्टीय संयोजक,सी२0)व मुख्य वक्ता डा. विनय सेठी (नोडल अधिकारी, पर्यावरण जागरूकता और मूल्य चेतना प्रकोष्ठ), विशिष्ठ अतिथि संदीप गोयल (भाजपा जिला अध्यक्ष)उर्मिला शिवालिक पब्लिक स्कूल, कमला जोशी, आभा शर्मा, प्रीतिशिखा, रेनू शर्मा, राजकुमार, रंजना वर्मा, दीपिका राठौर, पुष्पेंद्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य राउ0मा जसवावाला व रश्मि चौहान स्कूल प्रधानाचार्या एंजिल्स एकडेमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल दीप प्रवजलित व सरस्वती वंदना से की गई।
स्कूल कोआर्डिनेटर पूनम चौहान ने जी 2 के बारे में वहाँ मौजूद सभी लोगो को बताया व इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने सी२0 के बारे में जानकारी दी व पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य समझाते हुए कहा कि हमे अपने चारों आेर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनय सेठी ने पर्यावरण संरक्षण पर वहाँ मौजूद सभी लोगो व स्कूल के बच्चों को बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। इस सदी में हम लोग विकास के नाम पर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि हम पर्यावरण संरक्षण के बिना इस ग्रह पर लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकते हैं। गौरैया नामक पक्षी को बचाने के लिए कई सारे कदम उठाए और बच्चों को प्रेरणा दी के उन्हें भी गौरैया को बचाने के लिए कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मानवी त्यागी ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद उपाध्याय, प्रियंका खरे, संध्या शर्मा, आदित्य कुमार, आशीष जैन, विशाल गर्ग, हरमनप्रीत कौर, गणेश धपोला, कुंदन सिंह, दीपिका कुकरेती, आलोक भूषण, चंद्रिका चौहान, सुधा श्रीवास्तव, सुदेश वर्मा, प्रशांत जैसवाल, हेमा बिष्ट, संध्या, सचिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।