-टीटीआई, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व एकम्स संयुक्त आयोजक: देश की पांच महान नारियों को मिलेगा “अर्थ स्टार एवार्ड
हरिद्वार। पूरी दुनिया के साथ-साथ हरिद्वार में भी पृथ्वी दिवस-2023 मनाए जाने की तैयारियाँ जोरों से शुरू हो गईं हैं। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया (टीटीआई), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा एकम्स मिलकर संयुक्त तत्वाधान में आगामी 22 अप्रैल को इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमे ग्रीनमैन विजयपाल बघेल शामिल होंगे। यह समारोह हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र के क्यू ब्लाक सभागार (एकम्स) में 22 अप्रैल को सांय 3 बजे आयोजित हो रहा है, जिसमें हरिद्वार के गणमान्य जन शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए टीटीआई के निदेशक, कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री रंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आमंत्रित अतिथियों में- गुरुकुल कांगड़ी सम-विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सोमदेव शतांशु, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. महावीर अग्रवाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा चिन्मय पंड्या, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव, श्री एस के पटनायक, डीएफओ हरिद्वार मयंक शेखर झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, महाप्रबंधक हरिद्वार जिला उद्योग केन्द्र सुश्री पल्लवी गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी आदि शामिल होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में देश की पाँच महान नारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें उत्तराखंड की बसंती देवी, जिनको पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पिछले वर्ष पदमश्री सम्मान प्राप्त हुआ था, प्रमुख रहेंगी। उन्होंने बताया कि, सिडकुल तथा सभी औद्योगिक संस्थानों से वहाँ के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं, इसके लिये पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पांच महान नारियों में महाराष्ट्र से नीता लांडे, उत्तराखण्ड से पदमश्री बसंती देवी, राजस्थान से भंवरी बिश्नोई, दिल्ली से मोहनप्रित कौर तथा उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी त्यागी “अर्थ स्टार अवार्ड” गृहण करने पधार रहीं हैं।
धर्मनगरी हरिद्वार में धरती माता की चिंता करने के लिए यहाँ के आध्यात्मिक माहौल का पूरा उपयोग करने की सकारात्मक पहल की जा रही है, क्योंकि भारत जी- 20 की अध्यक्षता कर दुनिया में विश्व गुरु बनने के नित नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन की विश्व व्यापी समस्या का समाधान इस धरती माता के बचाने में ही निहित है। आयोजन समिति में के.डी. शर्मा, पारुल केसवानी, रंजीत सिंह, दुर्वेश बघेल, विनोद मित्तल, अंशू चौहान, विनय निमेष, कुलदीप खंडेलवाल, राहुल पाल, राकेश अरोड़ा, अरुण पाठक, आशीष झा, विनीत धीमान, विश्वास सक्सेना, सात्विक मानकलाता, गार्गी अनेजा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन प्रभा गौतम करेंगी।