लक्सर।
लालचंदवाला गांव में रात्रि में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की भेंट चढ$कर 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। खुशी का माहौल गम में बदल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लक्सर तहसील के खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालचंदवाला गांव में उस वक्त वैवाहिक समारोह के दौरान जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया। जब हर्ष फायरिंग की भेंट चढ$कर गोली लगने से एक 9 वर्षीय बच्चे अयान पुत्र वसीम की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक लालचंदवाला गांव में शनिवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वैवाहिक जश्न मनाया जा रहा था। बताया गया है कि उस दौरान डीजे की धुन पर नाच—गाना करते हुए कुछ तत्वो ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान आसपास मौजूद भीड$ मे शामिल 9 वर्षीय बच्चे को हर्ष फायरिंग में गोली जा लगी। गोली लगने के कारण अत्यंत गंभीर रूप से घायल हुए 9 वर्षीय बच्चे को उपचार के लिए चिकित्सा के पास ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। इसके पश्चात वैवाहिक समारोह के जश्न में मशगूल परिवार में मातम पसर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।