
लक्सर।
हर्ष विद्या मंदिर डिग्री कलेज रायसी की एथलेटिक्स खिलाड$ी ज्योति ने ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित एसडीपीएफ नेशनल कंपटीशन 2२३ के डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर पर महाविद्यालय प्रतिष्ठा, गौरव और सम्मान बढ$ाया। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंध तंत्र, प्राचार्य एवं क्रीड$ा समिति संयुक्त रूप से ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डक्टर के पी सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता के साथ—साथ खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समिति के सचिव ड हर्ष कुमार दौलत ने क्रीडा समिति की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय कीर्ति और प्रतिष्ठा बढ$ाने वाले खिलाडि$यों को सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य आरसी पालीवाल ने कहा कि शैक्षणिक कार्यों के साथ—साथ हमारे महाविद्यालय के खिलाड$ी खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र में खिलाडि$यों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा सम्मानित मंच से पुरस्कृत किया जाएगा। अवसर पर क्रीड$ा प्रभारी डा. अतुल कुमार दुबे, डा. इकराम, डा. प्रदीप कुमार, डा. विनीता दहिया, विश्वनाथ शर्मा, डा. नेहा सिंह के समर्पित सहयोग का परिणाम है। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय परिवार ने ज्योति का उत्साहवर्धन करते हुए क्रीडा समिति की प्रशंसा की है। थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित
लक्सर।
हर्ष विद्या मंदिर डिग्री कलेज रायसी की एथलेटिक्स खिलाड$ी ज्योति ने ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित एसडीपीएफ नेशनल कंपटीशन 2२३ के डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर पर महाविद्यालय प्रतिष्ठा, गौरव और सम्मान बढ$ाया। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंध तंत्र, प्राचार्य एवं क्रीड$ा समिति संयुक्त रूप से ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डक्टर के पी सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता के साथ—साथ खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समिति के सचिव ड हर्ष कुमार दौलत ने क्रीडा समिति की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय कीर्ति और प्रतिष्ठा बढ$ाने वाले खिलाडि$यों को सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य आरसी पालीवाल ने कहा कि शैक्षणिक कार्यों के साथ—साथ हमारे महाविद्यालय के खिलाड$ी खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र में खिलाडि$यों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए महाविद्यालय द्वारा सम्मानित मंच से पुरस्कृत किया जाएगा। अवसर पर क्रीड$ा प्रभारी डा. अतुल कुमार दुबे, डा. इकराम, डा. प्रदीप कुमार, डा. विनीता दहिया, विश्वनाथ शर्मा, डा. नेहा सिंह के समर्पित सहयोग का परिणाम है। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय परिवार ने ज्योति का उत्साहवर्धन करते हुए क्रीडा समिति की प्रशंसा की है।