-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5२८ गरीब परिवारों को प्रदान किये आवास
हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिडकुल रोशनाबाद में लगभग 12 करोड$ की 16 विभिन्न विकास योजनाआें का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसमें 5२.2२ करोड$ की 9 विकास योजनाआें का लोकार्पण तथा 68 करोड$ से अधिक की 7 योजनाआें का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5२८ गरीब परिवारों को आवास भी प्रदान किये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सिडकुल में सर्विस लेन का नाले सहित निर्माण, रो नदी पर पुल का निर्माण, सिडकुल बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु पानी की टंकी का निर्माण, सिडकुल क्षेत्र में जलभराव समस्या के समाधान हेतु नाले का निर्माण कर बड$े नाले से जोड$े जाने, बहादराबाद औद्योगिक सिडकुल क्षेत्र की आंतरिक सड$कों का लोक निर्माण विभाग के माध्यम से निर्माण कार्य कराये जाने के साथ बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत नव—निर्मित भवनों का निरीक्षण किया तथा एनिमल एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में ये योजनायें मील का पत्थर साबित होंगी। इससे राज्य के समग्र विकास के संकल्प को साकार करने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्वयं के घर का मालिक बने लोगों को भी बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी के घर का सपना पूरा होने से उनके जीवन में स्थिरता आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को अपना पक्का घर देने का हमारा ये अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना मात्र नहीं है, ये प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का निर्माण/सौंदर्यीकरण का कार्य लागत 1४.6१ लाख रूपये, बिरला घाट से चण्डी चौक तथा ललतारों चौक की आेर रिक्त पड$ी भूमि पर उद्यानीकरण तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य, लागत 9.89 लाख रूपये, शंकराचार्य चौक से ऋषिकेश की आेर जाते हुये बाये किनारे पर उद्यानीकरण/ सौन्दर्यीकरण का कार्य, जिसकी लागत 1१.48 लाख रूपये, इन्द्रलोक आवासीय योजना फेस—1 एवं आसपास के क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के निदान हेतु नाले का निर्माण, जिसकी लागत 145.1 लाख रूपये है। नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रांन्तर्गत सूखे कूड$े के निस्तारण हेतु एमआरएफ सेंटर की स्थापना लागत 30.0 लाख रूपये, नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत गीले कूडे के निस्तारण हेतु बायो कम्पोस्टर की स्थापना, लागत 279.0 लाख रूपये, नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत निर्मित एबीसी सेण्टर के संचालन, अवशेष सिविल कार्य एवं उपकरणों की स्थापना, जिसकी लागत 1१९.3३ लाख रूपये तथा स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र में 18 नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, जिसकी लागत 78.0 लाख रूपये है, का लोकार्पण किया। इसी तरह जिन योजनाआें का शिलान्यास किया गया। उनमें हरिद्वार रुड$की विकास प्राधिकरण द्वारा सिटी काम्पलेक्स हरिद्वार में 02 टेनिस कोर्ट, 02 सश कोर्ट, इंडोर शूटिंग रेंज, सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट और मौजूदा बैडमिंटन कोर्ट की विशेष मरम्मत का कार्य, जिनकी लागत 60.0 लाख रूपये, अवस्थापना विकास निधि के विभिन्न निर्माणध्विकास कार्य, जिसकी लागत 29१९.7 लाख रूपये, अवस्थापना विकास निधि में जनपद हरिद्वार स्थित विभिन्न पार्कों/ स्थलों के निर्माण/ सौन्दर्यीकरण का कार्य, लागत 3१0.59 लाख रूपये, नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा हेतु 2२ आटोमैटिक स्मार्ट वाटर एटीएम, जिनकी लागत 6६.0 लाख रूपये, नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत पावन धाम आश्रम के निकट निराश्रितों हेतु रैन बसेरों का निर्माण, लागत 19.9९ लाख रूपये, नगर निगम हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत चण्डीघाट एवं सराय स्थित 4.2१ मी.टन लीगेसी वेस्ट का भूमि पुनरूद्धार कार्य, जिसकी लागत 23१४.0 लाख रूपये, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 2 स्मार्ट टायलेट, जिनकी लागत 40.0 लाख रूपये है, प्रमुख हैं।