हरिद्वार।
गोदरेज इंटेरियो ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर मे नवनिर्मित शौचालय काम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का लोकार्पण किया।
गोदरेज गुड एंड ग्रीन वाश प्रोजेक्ट के तहत् आदर्श युवा समिति द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर मे शौचालय काम्पलेक्स व हैंड वाश यूनिट का निर्माण कराया गया। जिसमें बालक बालिकाआें के लिये अलग अलग चाइल्ड फैन्डली शौचालय, युरिनल व हाथ धोने के नलों का निर्माण कराया गया। इससे पूर्व राजकीय प्राथमिक खालाटीरा व राजकीय हाईस्कूल टाण्डा टीरा में शौचालय काम्पलेक्स का निर्माण किया गया है। जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में प्रफुल्ल मोरे एसोसिएट चीफ मैनेजर सीएसआर गोदरेज बायस एंड कम्पनी मैनुफैक्चर्र लिमिटेड ने कहा कि स्कूल में स्वच्छता सुविधाआें का रख—रखाव अब ग्राम पंचायत एवं स्कूल प्रशासन की संयुक्त रूप से जिम्मेदारी लेनी होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान स्वराज सिंह व संचालन कनिका बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आदर्श युवा समिति के सचिव दलमीर सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बेगमपुर के पूर्व ग्राम प्रधान, ग्रामवासी, प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर के प्रधानाध्यापिका अल्का चौहान एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ, विद्यालय के बच्चे व आदर्श युवा समिति के विनिता मेहता, अंग्रेज सिह ,विपिन, अनुज, रजनी, राहुल, रेखारानी, मोहसीन, नीलम, पूजा, अनमोल आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
November 24, 2024