प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर वार किया। बीते दिन राहुल गांधी के भाषण के बाद से माना जा रहा था कि वे उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों का खुलकर जवाब दे सकते हैं, लेकिन पीएम के भाषण से अडानी का जिक्र गायब रहा। राजनीतिक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अपने भाषण से पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस की बनाई गई पिच पर बैटिंग नहीं करेंगे और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा सेट करने का मौका नहीं देंगे।
पीएम मोदी ने भाषण में उन तमाम सरकारी योजनाओं का जिक्र किया, जिसके जरिए उनकी सरकार दावा करती है कि उसने करोड़ों गरीबों, किसानों, महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बना दी। फिर वह पीएम किसान सम्मान निधि हो, जिसके बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के खाते में पैसा जमा हो रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी ने हर घर बनाए गए शौचालय, कोरोना वैक्सीनेशन पर, पानी-बिजली की योजनाओं व 4जी कनेक्टिविटी आदि का भी जिक्र किया। एक्सपर्ट मानते हैं कि पीएम मोदी जनता के सामने विकास की योजनाओं को ही रखना चाहते हैं, ताकि 2014 व 2019 की तरह अगले आम चुनाव में भी विकास को ही आगे रखा जा सके।