हरिद्वार।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के परामर्श पर जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कांन्फ्रेंस हाल में एसएसपी अजय सिंह की अध्यक्षता में पशु कल्याण सम्बन्धी कानून विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश पुलिस विभाग को जानवरों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति जागरूक करने तथा एेसे दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला में पशु कल्याण विशेषज्ञ प्रशिक्षक गौरी मौलेखी व पशु अधिकार कार्यकर्ता श्रीमती रूबीना नितिन लयर ने जनपद के सभी थानों से कार्यशाला में आन लाइन प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए उपनिरीक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय व गृह मंत्रालय द्वारा बेजुबान पशुआें के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के साथ ही उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम तथा पशु क्रुरता निवारण अधिनियम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एएसपी संचार विपिन कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर व सीआे ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने दोनों अतिथियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Related Stories
November 24, 2024