
हरिद्वार।
पेपर लीक होने के बाद उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को दोबारा करायी गयी पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा में 1३७3 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए प्रदेश में 49८ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 5४48 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग प्रशासन के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आठ जनवरी को कराई गई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। परीक्षा निरस्त करने के बाद परीक्षा के लिए 12 फरवरी की तिथि तय की गयी थी। रविवार को कड$ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच प्रदेश के 49८ परीक्षा केंद्रों पर करायी गयी पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए 158२1 अभ्यर्थी पंजीत थे। आयोग के अनुसार 1३७3 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 5४48 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। गहन जांच—पड$ताल के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में अंदर जाने की अनुमति दी गई। अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि सामान परीक्षा केंद्रों के बाहर बनाए गए सुरक्षा कार्यालयों में ही जमा करवा दिए गए। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 6६.6 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। किसी भी परीक्षा केंद्र पर गड$बड$ी या कोई बड$ी शिकायत सामने नहीं आई है।