हरिद्वार।
लोक सेवा आयोग द्वारा जेई/एई व पटवारी परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी की जांच सिलसिलेवार आगे बढ़ रही है। प्रकरण में जुड़े दोषियों के गिरेबान पर शिकंजा कसता जा रहा है। पटवारी व जेई/एई पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी के दो सगे भाईयों व मामा की गिरफ्तारी की गयी है। मुख्य आरोपी ने पेपर लीक में मोटा मुनाफा कमाने में परिजनों को भी लगाया गया था। एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ। तीनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पटवारी भर्ती में मामा व जेई/एई भर्ती में दोनों भाइयों को लगाया गया था।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेई/एई व पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने जांच में लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव दुबे के रिश्तेदारों की भूमिका भी सामने आयी है। आयोग द्वारा कराए गए पेपर को लीक कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से मुख्य आरोपी ने अपने भाईयों व मामा को भी लगाया था। जेई/एई भर्ती पेपर को लीक कर अभ्यर्थियों से पेपर हल कूरने में अपने दोनों भाईयों को लगाया गया था। एसएसपी ने बताया कि एसआईटी की पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप ने खुलासा किया कि भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में नकल के लिए बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने व अमित ने सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल के लिए बिठाये गये अभ्यर्थियों की निगरानी करने का अपराध स्वीकार किया गया। पूछताछ के दौरान उजागर हुए तथ्यों के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी संजीव दुबे के भाई है जो मोटे पैसे के लालच में संजीव का साथ दे रहे थे। गिरफ्तार संदीप व अमित पुत्रगण स्व. मांगेराम निवासीगण ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड$ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपर लीक में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मामा की गिरफ्तारी की गई है। पटवारी पेपर लीक मामले में तेरह गिरफ्तारी हो चुकी हैं। आरोपी सुरेश ने मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ$ स्थित रिजार्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ$वाने व उनकी निगरानी करने के लिए बीस हजार रुपए एडवांस लिए गए थे। पटवारी पेपर होने से पहले सरकारी नौकरी के लिए जिन अभ्यर्थियों से मोटी रकम तय की गई थी उन अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए बिहारीगढ़ स्थित रिजार्ट में ले जाया गया था। मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मामा ने अभ्यर्थियों को अपनी देखरेख में रखा। आरोपी सुरेश उर्फ मनत्तू पुत्र किशना निवासी ग्राम नलहेडा, सहारनपुर उत्तर प्रदेश का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसआईटी ने पटवारी पेपर लीक प्रकरण में संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग), रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खडकू, दीपक एवं सौरभ, अंकुश व अभयराम को पहले ही जेल भेज चुकी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-