हरिद्वार।
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज सेक्टर 2 भेल ने *हरेला पर्व* ( पर्यावरण सप्ताह )कार्यक्रम को वृक्षारोपण के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक शुक्ला (जीएम एचआर भेल,) विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल , विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिव शंकर जायसवाल एवं विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री प्रवीण कुमार जी ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है जो हमें निरंतर प्रकृति का संरक्षण का संकेत देता है। रुद्र प्रताप शास्त्री ने हरेला पर्व को मनाने का कारण बताया । इसके उपरांत आचार्य भानु प्रताप चौहान ने इस ऋतु में कोई भी वृक्ष लगाए जाते है जो आसानी से उग जाते हैं। कार्यक्रम में आचार्य अमित शर्मा ने कहा कि हमे पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सभी को हरेला पर्व पर शुभकामनाएं दी, और कहा कि प्राणीजाति को जीवन के लिए वायु की आवश्यकता होती है जो हमे पेड़ पौधों से ही प्राप्त होती है। हमे अपने जन्मदिन के अवसर पर या माता पिता के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए।यह हरेला पर्व उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्व है यह पूरे सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमे अनेक प्रकार की प्रतियोगिता जैसे निबंध, कला, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि हमे प्रकृति का संरक्षण करना चाहिये । हमे अपने जीवन मे कागज को बेवजह नष्ट न करे क्योकि यह भी हमे पेड़ो से ही प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।