हरिद्वार।
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की सुजाता कौल ने हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। भेल की रहने वाली सुजाता कौल ने डेड लिफ्ट और बेंच प्रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम देश भर में ऊंचा किया है। भेल में अधिकारी के तौर पर कार्यरत भेलकर्मी नवीन कौल की पत्नी सुजाता कौल ने विशाखापटनम में हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में उन्होंने डेड लिफ्ट में 110 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बेंच प्रेस में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि से देश भर में प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। हरिद्वार वापस लौटने पर परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। महिला खिलाड$ी सुजाता कौल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच फयाज अहमद, अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को दिया है।
Related Stories
November 24, 2024