हजारों छात्र-छात्राआें की उपस्थिति में महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
मनमोहक प्रस्तुतियों ने पेश की बदलते भारत की तस्वीर नरेश बंसल
कार्यक्रम शीर्षक उड़ान है बहुत ही सार्थक प्रो. सूंठा
हरिद्वार।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में सोमवार को वार्षिक महोत्सव ‘उड$ान’ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि प्रो. सीडी सूंठा निदेशक उच्च शिक्षा, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा आशीवर्चन श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष कॉलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड$ा परिषद का प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना कर किया गया। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अवनीत कुमार घिल्डियाल, प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी व डॉ. नलिनी जैन, डॉ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, प्रो. जेसी आर्य, विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल आदि द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति—चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राआें के स्किल को निखारने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विद्या अमृत तुल्य होती है, हमें अभय देती है। अपनी मंजिल पर अग्रसर होते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति आप सफल रहें, विद्यार्थियों के लिए मेरी यही शुभकामना हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि छात्र-छात्राआें द्वारा आयोजित मनमोहन प्रस्तुतियों ने बदलते भारत की तस्वीर पेश की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रतिभाआें को सम्मानित किया गया। जिसके माध्यम से सभी छात्र-छात्राआें और कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवा भारत का गौरवशाली इतिहास जान पायेंगे। देश अमृतकाल में जी—2 की अध्यक्षता कर रहा है जोकि बहुत ही गौरव की बात है। विशिष्ट अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सीडी सूंठा ने वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम शीर्षक ‘उड$ान’ बहुत ही सार्थक है। प्रो. सूंठा ने छात्र-छात्राआें की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में बहुत परिवर्तन हो रहे हैं। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता को बढ$ावा दिया जा रहा है ताकि छात्र अपने स्किल को विकसित कर सके।
कॉलेज प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय अखाड$ा परिषद के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि देश और समाज की सेवा के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को सभ्यता के दायरे में रहना चाहिए। समाज को जागरुक बनाने में विद्यार्थियों का बहुत बड$ा योगदान है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अतिथियों और प्रबन्ध समिति का स्वागत करते हुए कॉलेज की वार्षिक आख्या को उपस्थित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय को निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसरित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाआें में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राआें को पुरस्कृत किया गया।
उड$ान के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश स्तुति गौरव बंसल, सिद्धार्थ गौतम, विनायक मिश्रा, आदित्य सैनी, प्रिंस, धुव द्वारा, सरस्वती वन्दना आरती अग्रवाल, मानसी वर्मा, श्वेता द्वारा की गई। इसके अलावा छात्र-छात्राआें ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ. नलिनी जैन व विनय थपलियाल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
वार्षिकोत्सव में मुख्य रूप से डॉ. विशाल गर्ग, मधुसूदन अग्रवाल, दिनेश शर्मा सतीश वन, पुरषोत्तम शर्मा, राजवीर सिहं कटारिया, वासु सिंह, अविक्षित रमन, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल,रिचा मिनोचा, डॉ. मनोज कुमार सोही, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. पल्लवी, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, विनीत सक्सेना, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा. सुगन्धा वर्मा, डॉ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डॉ$. पदमावती तनेजा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चौहान, अशोक चौहान, अश्वनी कुमार जगता, श्रीमती हेमवती, होशियार सिंह चौहान, संजीत कुमार के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. संजय माहेश्वरी एवं अर्शिका ने किया।