आम बजट के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी की पहली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंत्र दिया। खबर है कि उन्होंने सांसदों को मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए कहा है। बीते महीने हुए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की बात कही थी।
सोमवार को हुई बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा है कि अगर मतदाताओं तक पहुंचे, तो कोई भी सत्ताविरोधी लहर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी के सांसदों को अपने क्षेत्रों में जाना चाहिए और जनता से जुड़े रहना चाहिए।’ एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि भले ही यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले का बजट हो, लेकिन ‘किसी में भी इसे चुनावी बजट कहने की हिम्मत नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘गरीब और हाशिए पर मौजूद लोगों का बजट में ध्यान रखा गया है।’ पीएम मोदी ने सांसदों से क्षेत्रों में जाकर इस बारे में जानने के लिए कहा है कि उन्हें बजट से क्या मिला।