मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच ठन गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के लोगों ने आप दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया है। लगातार तीसरी बार मेयर चुनाव नहीं हो पाने के बाद आम आमदी पार्टी की एमसीडी उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनावई करने के लिए राजी हो गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, ओबेरॉय के लिए सामने आए हैं और उन्होंने “लोकतंत्र की हत्या” का आरोप लगाया और दावा किया कि दो महीने बीत जाने के बावजूद कोई चुनाव नहीं हुआ है।
बता दें आम आदमी पार्टी ने दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 250 में से 134 सीटें जीतकर जीत दर्ज की थी। अगर सीधे तौर पर देखें, तो 250 पार्षदों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मेयर चुनने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन चुनावों का नतीजा आने के 2 महीने बाद, सदन की 3 बैठकें होने के बाद भी दिल्ली को मेयर नहीं मिल सका है।