हरिद्वार।
सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र साहिल ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने स्थान प्राप्त किया है। साहिल ने 9५.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। साहिल के पिता वाहन चालक हैं।
हरिद्वार की सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 की कशिश कांडपाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश ने 9८ प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,27,3२४ छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं, परीक्षाफल 8.9८ प्रतिशत रहा।
Related Stories
November 24, 2024