राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी का मामला विवादों में घिरता जा रहा है। पहले राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाए। फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वहीं, अब आदिल के हिरासत में लिए जाने के बाद एक और चौंका देने वाला दावा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल, हीरो बनने के लिए ये सब करता था। इतना ही नहीं, वह राखी को जान से मार डालने की धमकी भी देता था।
राखी ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। राखी ने कहा, “मैं अब भी उससे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। लेकिन, उसने मुझे धोखा दिया है। वह मुझसे कहता था “मुझे हीरो बनाओ” और यह कहकर मुझे पीटता था। वह मुझसे कहता था कि मैं सबको बताऊं कि वह एक बड़ा बिजनेसमैन है और उसने ही मुझे रहने के लिए घर दिया है। उसने मुझसे यह भी कहा कि वह अन्य महिलाओं के साथ संबंध बनाएगा और वीडियो बनाकर मुझे भेजेगा ताकि दिल का दौरा पड़ने की वजह से मैं मर जाऊं। इतना ही नहीं उसने मुझसे ये भी कहा कि यदि मैं उसके खिलाफ गई तो वह पचास हजार देकर मुझे ट्रक से कुचलवा देगा।