-सनातन मूल्यों व मानकों तथा पार्टी के सिद्धांतों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेगा एकम सनातन भारत दल—अंकुर शर्मा
हरिद्वार।
रविवार को जयराम आश्रम में नवगठित राजनैतिक दल एकम सनातन भारत की प्रथम अधिवेशन बैठक संपन्न हुई। बैठक में देश भर से आए दल के एक हजार से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। पार्टी का गठन एडवोकेट अंकुर शर्मा ने 27 मार्च 2२३ को जम्मू में किया था। दल के अध्यक्ष एडवोकेट अंकुर शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सनातन मूल्यों व मानकों को सामने रख कर चुनाव में उतरने वाली एकम सनातन भारत दल पहली राजनीति पार्टी है। पार्टी ने अपने घोषित सिद्धांत व मूल्यों को लेकर 2२४ के लोकसभा चुनाव में उतरेगी। अधिवेशन में संदीप देव, अमरदीप एवं देश के विभिन्न राज्यों से आए कार्यकर्ताआें ने बड$ चढ$ कर भाग लिया।
Related Stories
November 24, 2024