24 घंटे के अंदर भूकंप के कई झटकों से तुर्की में कई शहर मलबे में तब्दील हो गए। इस भयावह भूकंप से तुर्की के एक एयरपोर्ट का रनवे बीच से दो हिस्सों में बंट गया। इस वजह से हवाई आवाजाही रोक दी गईं है। तुर्की के हटे प्रांत में एयरपोर्ट पर हादसे की यह तस्वीर सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि भूकंप के दबाव से एयरपोर्ट का रनवे आड़ा-तिरछा टूटा हुआ नजर आ रहा है।
सड़क दोनों तरफ से दरार के साथ उठी हुई नजर आ रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि फिलहाल एयरपोर्ट पर किसी तरह संचानल ठप्प है। कथित तौर पर भूकंप से तबाह हुए एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसमें टूटी हुई हवाई पट्टी दिखाई दे रही है।
स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के करीब चार बजे भूकंप के झटके तुर्की और सीरिया के बड़े इलाकों में महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की में था। पहले झटके के 11 से 15 मिनट बाद दूसरा झटका लेबनान, सीरिया और साइप्रस के कुछ हिस्सों में महसूस हुआ।