हरिद्वार।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.बची सिंह रावत की पुण्यतिथि पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी के संयोजन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने हनुमान घाट पर मां गंगा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्व.बची सिंह को याद करते हुए दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि बची सिंह रावत एक सच्चे समाज सेवक और मृदुभाषी जननेता थे। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सभी युवाआें को समाजसेवा का संकल्प लेकर समाज में आगे बढ$ना है। महंत रवि पुरी व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने कहा कि सरल व सौम्य व्यक्तित्व के धनी व बच दा के नाम से मशहूर बची सिंह रावत उत्तराखण्ड के जनप्रिय नेता थे। वासु पराशर, भोला शर्मा व आदित्य झा ने कहा कि बची सिंह रावत सरलता की प्रतिमूर्ति व जमीन से जुड$े जननेता थे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया, जिला कार्यकारणी सदस्य गौरव भारद्वाज, आदित्य झा, भोला शर्मा, वासु पराशर, ऋषि चौहान, विनीत शर्मा, उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल गुप्ता, भारत भूषण, त्रिलोक गुप्ता, प्रकाश चंद कोहली, दीपक कश्यप, ऋषभ शर्मा, सुबोध ठेकेदार, विपिन गुप्ता, रोहित पुरोहित, बंटी, गुड्डू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Related Stories
November 24, 2024