– मृतक के पिता ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी
-सहारनपुर नहर से मिला था युवक का शव
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महीने से लापता फैक्टरी कर्मचारी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करवा दी थी। हत्या करने के बाद शव को सहारनपुर नहर में फेंक दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नहर से शव बरामद कर शिनाख्त न होने पर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। मृतक के कपड़ों से परिजनों ने पुष्टि की। हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में लापता फैक्टरी कर्मचारी की गुत्थी को सुलझा दिया। एसएसपी ने बताया कि 2२ मार्च को मोहरपाल पुत्र मुन्सी सिंह निवासी ग्राम धनौरा जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश (हाल पता निवासी ब्रहमपुरी काला गेट सिडकुल हरिद्वार) की तहरीर पर थाना सिडकुल में लापता बेटे हेमेन्द्र की दस दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद विवेचनाधिकारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने गुमशुदा हेमेन्द्र एवं उसकी पत्नी रिंकी उर्फ किरण के मोबाईल की काल डिटेल खंगाली। काल डिटेल में एक संदिग्ध नम्बर से रिंकी उर्फ किरन की लगातार बातचीत होना पाए जाने पर मिलान किया गया । संदिग्ध नम्बर व गुमशुदा हेमेन्द्र सिंह की अन्तिम लोकेशन थाना भगवानपुर क्षेत्र में एक ही स्थान पर होना पाया गया। पूछताछ मे रिंकी उर्फ किरन ने विवेचना में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया। अज्ञात नम्बर की आईडी मौहम्मद शारूफ को पहचानने से इन्कार व फोन पर बात करने से स्पष्ट मना करने एवं हेमेन्द्र के परिजनो को उक्त नम्बर के बारे में कोई जानकारी न होने पर रिंकी उर्फ किरण से सख्ती से पूछताछ की गयी।
एसएसपी ने बताया कि रिंकी के आखिरकार टूटने पर जानकारी मिली कि अज्ञात नम्बर रिंकी के प्रेमी शारूफ का है। संदिग्ध मौहम्मद शारुफ अली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनो के बीच चल रहे अवैध प्रेम प्रसंग के बीच मृतक हेमेन्द्र उर्फ सौरभ ने रंगे हाथ पकड$ने व आपस में हुई तीखी बहस होने पर दोनो (रिंकी व शारुफ) ने हेमेन्द्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के अनुसार 1१ मार्च को हेमेन्द्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया और शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोटकर हत्या करने के बाद लाश को नहर में फेंक दिया। हेमेन्द्र का शव थाना बडगांव पुलिस ने 19 मार्च को नहर ग्राम सिमलाना से बरामद कर शिनाख्त न होने नियमानुसार शव का अन्तिम संस्कार करा। सन्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर मृतक के परिजनों ने अज्ञात शव के कपड़ों को पहचाना गया। पुलिस टीम ने थाना बडगांव से मृतक के कपड़े व फोटो व अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल रस्सी, ट्रक व मृतक का मोबाईल फोन को बरामद किया गया। सिडकुल थाने में दर्ज गुमशुदगी को हत्या की धारा में बदला गया है। मौहम्मद शारूफ अली पुत्र मोमीन निवासी ग्राम बनेरा खास थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश व रिंकी उर्फ किरन पत्नी हेमेन्द्र उर्फ सौरभ निवासी ग्राम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।