– सोनी पर 8 व 9 अप्रैल को हंसवी टोंक का कार्यक्रम प्रसारित होगा
हरिद्वार।
ज्वालापुर अम्बेडकर नगर में रहने वाली हंसवी टोंक ने एक बार फिर हरिद्वारा सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हँसवी टोंक का प्रोग्राम 8—9 अप्रैल को सोनी चैनल पर रात 8 बजे से हर हफ्ते प्रसारित होगा।
हरिद्वार की रहने वाली हँसवी टोंक ने नृत्य की शिक्षा धामपुर से शुरू की। नृत्य में आगे बढ$ने के लिए हरिद्वार आई और यहाँ 206 से गुरु स्व. प्रदीप महाराज से कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने दीपमाला शर्मा से भी क्लासिकल नृत्य सीखा। हँसवी टोंक के पिता पवन कुमार नजीबाबाद ब्लॉक में कार्यरत हैं और माता श्रीमती सुनीता टोंक की सुपुत्री हैं इनकी छोटी बहन वाद्यनी टोंक चंडीगढ$ यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही हैं। हंसवी टोंक ने बताया कि उन्होंने कई रियलिटी शो में अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी है। जैसे 2१३ में इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार स्टार प्लस पर, 2१५ में डांस इंडिया डांस जी टीवी पर, 2२2 में डांस प्लस स्टार प्लस पर और हँसवी ने 2१५ में बालश्री नेशनल अवार्ड (प्रेसिडेंट अवार्ड) भी कथक नृत्य में प्राप्त किया है। इन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से कथक नृत्य में मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त की है। हँसवी का चयन अभी सोनी चैनल पर प्रसारित इंडियाज बेस्ट डांसर रियलिटी शो में हुआ है। हाल ही में उनका प्रोमो सोनी चैनल पर प्रसारित हो रहा है। –
Related Stories
November 24, 2024