हरिद्वार।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सर्वानंद घाट क्षेत्र, नहर पटरी तथा दूधाधारी चौक क्षेत्र में फ्लाई आेवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रैल के तीसरे तथा चौथे सप्ताह से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जायेगा। हरिद्वार चारधाम यात्रा का एंट्री प्वाइंट है। यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाया जाए, आवश्यकतानुसार पुलियाआें का चौड$ीकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने जिन स्थानों पर फ्लाई आेवर के खंभे तैयार हो गये हैं तथा स्लेव पड$ गई है। एेसे स्थलों को पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किए जाने तथा बरसात होने तक छोटे वाहनों को चीला की और से चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए भी दिशा—निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियंता एनएचआई प्रदीप गुसांई, सीआे सुश्री जूही मनराल, सीआे ट्रैफिक राकेश रावत तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
Related Stories
November 24, 2024