हरिद्वार।
जमुना पैलेस निकट विकास कालोनी के एक मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य मोहनलाल के नाम से नगर निगम महापौर अनीता शर्मा के द्वारा उद्घाटन किया गया। सभा का संचालन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी जितेंद्र रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि नगर निगम हरिद्वार द्वारा ये एक अनोखी पहल है इस पहल से हमारी आज की पीढ़ी व आने वाली पीढी इन शहीदों के इतिहास को जान सके। इस अवसर पर संस्था संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी मुरली मनोहर ने कहा कि वैद्य मोहनलाल मेरे पिताजी आजादी की लड़ाई में कई बार जेल में रहे उन्होंने उस समय देश में चल रहे आजादी के आंदोलन में भी बढ$ चढ$कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी मां की मृत्यु पर जो कि उस समय हरिद्वार में हुई उनके अंतिम संस्कार के लिए भी माफी की शर्त को ठुकरा दिया और स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा उनकी मां का अंतिम संस्कार किया गया। हम उस परंपरा के वारिस हैं और देश की अखंडता, संप्रभुता, एकता, लोकतंत्र पर जब भी आंच आएगी देश के लिए अपनी जान देकर इसकी रक्षा करने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पालिका चेयरमैन सतपाल कर्मचारी ने कहा कि जब वह पालिका चेयरमैन था तो पालिका द्वारा 14 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम जो कि हर वर्ष हरिद्वार कोतवाली के सामने अभी तक बनाया जाता है को शुरू अपने कार्यकाल में किया था। हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बहुत सम्मान करते हैं। जिसके कारण देश को आजादी मिली एेसे सेनानी सदैव हमारे दिल में अमर रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश त्यागी, भारत भूषण, ललित चौहान,
सुभाष घई, अशोक टंडन, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, वरुण बालियान, सोम त्यागी, मुकुल जोशी, पार्षद राजीव भार्गव, कुलबीर सिंह, तरुण व्यास, सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक, राजेंद्र चुटेला, अशोक गुप्ता, डा. प्रतिमा, पार्षद इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, सुभाष गुप्ता, अंकित चौहान, बलराम गिरी, तेज गुप्ता, तुषार कपिल, संजय वाल्मीकि, शुभम जोशी, याज्ञिक वर्मा, विजय प्रजापति, विमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
November 24, 2024