हरिद्वार।
थाना सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेपाली मूल के दो लोगों को लाखों की कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नेपाल से हरिद्वार कीड़ा जड़ी बेचने आए थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल में महिंद्रा चौक से गिरफ्तार किए गए आरोपी जनक बहादुर विश्वकर्मा पुत्र रतीकामी व पदम कामी पुत्र जल्लरूप कामी निवासी ग्राम गोरा थाना नराकोट जिला जुमला नेपाल के कब्जे से 30 ग्राम व 29 ग्राम (कुल 59 ग्राम) कीडा जड़ी बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार बरामद कीड़ा जड़ी की कीमत लाखों रूपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। बेशकीमती जड़ी बूटी कीड़ा जड़ी को कैटरपिलर फंगस और हिमालयन वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। कीडा जड़ी का कैंसर समेत कई रोगों की दवाएं बनाने में भी उपयोग किया जाता है। सोने से भी अधिक मूल्यवान इस जड$ी का वैज्ञानिक नाम कार्डिसेप्स साइनेसिस है। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल गजेंद्र, सतेंद्र व नरेंद्र राणा शामिल रहे।
Related Stories
November 24, 2024