हरिद्वार।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मेें इंटरमीडिएट परीक्षा की समाजशा (४२३) व हाईस्कूल की विज्ञान(२३३) की परीक्षा सकुशल सम्पन्न रही। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक परविन्द्र शर्मा व राजेश सैनी ने बताया कि दोनों परीक्षाआें में कुल ३२९६० परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से कुल ३१४१९ परीक्षार्थी उपस्थित व १५४१ अनुपस्थित रहे। परीक्षा सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सम्बन्धित सामग्री नहीं पाई गई।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मेें इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा सभी केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्र नियंत्रक परविन्द्र शर्मा व राजेश सैनी ने बताया कि परीक्षा में इंटर समाजशा (४२३) व हाईस्कूल विज्ञान (२३३) की परीक्षा कड़े निर्देशन में हुई। जिसमें हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में कुल २५२७० पंजीकृत छात्रों में से २४१०२ छात्र उपस्थित व ११६८ अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इंटर की समाजशा की परीक्षा में कुल ७६९० पंजीकृत छात्रों में से ७३१७ उपस्थित व ३७३ अनुपस्थित रहे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सम्बन्धित सामग्री नहीं पाई गई। परीक्षा सभी केन्द्र पर सकुशल सम्पन्न रही।
Related Stories
November 24, 2024