-माँ गंगा वाटिका को देख मंत्रमुग्ध हुए आईजी रेंज
– मातहतों को यूनीफर्म को व रजिस्टरों का लेखा—जोखा दुरुस्त रखने की दी नसीहत
हरिद्वार।
आईजी गढ$वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने पुलिस लाइन रोशनाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। एसएसपी अजय सिंह ने स्वागत किया। तत्पश्चात सेरिमोनियल गार्द ने शानदार श ड्रिल का नमूना पेश कर सलामी दी। आरमरी (श ागार) में रखे श ों की जांच उपरांत साफ-सफाई एवं मेन्टीनेंस पर संतोष व्यक्त करने के पश्चात स्टोर में रखे माल का निरीक्षण किया गया।
स्टोर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आईजी ने एन्टीराइड उपकरणों, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित अन्य विभिन्न साजो—सामान का तसल्लीबख्श भौतिक निरीक्षण कर एन्टी राइड उपकरणों की लचर साफ-सफाई पर आपत्ति दर्ज करते हुए इसमें सुधार के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए। परिवहन शाखा पहुंचे आईजी गढ$वाल ने उपलब्ध वाहनों की साफ-सफाई एवं फिटनेस का जायजा लेते हुए राजकीय वाहनों के रखरखाव मैंटिनेंश के लिए धनराशी को नाकाफी बताते हुए आवश्यकता के मुताबिक धनराशी में बढ$ोत्तरी के लिए मुख्यालय में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह के साथ कर्मचारी बैरक भवन पहुंचे आईजी रेंज ने पर्दा हटाकर आधुनिक भोजनालय का उद्घाटन कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नाश्ता किया। श्री नगन्याल एवं अन्य आफिसर्स पुलिस लाइन जिम तथा पुलिस कैन्टीन पहुंचे। कैन्टीन में सामान की उपलब्धता एवं लाभांश के बारे में तैनात कर्मियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक वस्तुआें की खरीददारी भी की गई। पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरान्त आईजी ने जनपद पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां परिसर स्थित मां गंगा वाटिका का भ्रमण करते हुए जिरेनियम, रेननकुलस, मैमुलस जैसे ठण्डे इलाकों में उगने वाले फूलों को हरिद्वार जैसे गर्म मौसम में उगाने में सफलता हासिल करने पर आश्चर्य मिश्रित खुशी व्यक्त करते हुए वाटिका निर्माण में लगी पूरी टीम की सराहना की। तनावपूर्ण जिन्दगी के बीच में सुकून के पल लाने के लिए अन्य स्थानों पर भी एेसी वाटिका बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीआे सदर कार्यालय, सीआे ज्वालापुर कार्यालय, डीसीआरबी, गौवंश सैल, हाईकोर्ट सेल, प्रधान लिपिक शाखा एवं एकाउंट शाखा का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय में संचालित विभिन्न सीआे पेशी में केस डायरी के पर्चे देरी से पहुंचने पर भी सम्बन्धित के लिए समय से रिमांडर जारी न करने पर नाराजगी जताई गई। 4२0 के प्रकरणों को गंभीरता से जांच कर ही मुकदमा दर्ज करें। अभी कुछ समय बाद चार धाम यात्रा एवं कावड$ मेला प्रारम्भ होने वाली है। उससे पहले बचे हुए समय में सभी थाना प्रभारी पेंडिंग विवेचनाआें का गुण दोष के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आईजी गढ़वाल रेंज ने कोतवाली रानीपुर का भी वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—