हरिद्वार।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को ललतारौह पुल क्षेत्र का निरीक्षण कर पुल के दोनों छोर पर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर जहां—जहां अतिक्रमण व गन्दगी की स्थिति है, को लैण्डस्केप के माध्यम से स्वच्छ व सुन्दर बनाने तथा ललतारो पुल से रोड$ी बेलवाला की आेर जाने वाली सड$क के प्रवेश प्वाइंट के दोनों और टाइल्स लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ललतारों पुल के दोनों आेर जो जगह है। उसे ग्रिल व फाउण्टेन लगाकर एक सप्ताह के भीतर पार्क के रूप में विकसित किया जाये। जिससे अतिक्रमण तथा बेतरतीब ढंग से वाहनों के खड$े होने से लगने वाले जाम से निजात मिल सके। इसके अतिरिक्त ललतारौह पुल के पास से रोड$ीबेलवाला की आेर जाने वाली सड$क के प्रवेश प्वाइण्ट के दोनों आेर टाइल्स लगाकर सौन्दर्यकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Related Stories
November 24, 2024