हरिद्वार।
संदीप अरोड़ा को सक्षम का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज के पूर्व छात्र संगठनो ने उनका जोरदार स्वागत किया। कॉलेज समय से संगठन के इन सभी पूर्व जूनियर और सीनियर छात्रो का संदीप अरोड़ा के साथ दोस्ताना संबंध है और कॉलेज के कुछ नए छात्र भी बधाई देने होटल पहुंचे। संदीप अरोड$ा भी डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में छठी से बारहवीं कक्षा के छात्र रहे। वह इस कॉलेज के सामान्य लोगो के बीच पढ$ने वाले एकमात्र मूक बधिर छात्र थे। जैसे ही संदीप अरोड$ा के मित्रो को मीडिया के माध्यम से जिलाध्यक्ष बनने की सूचना मिली तो वे सभी पूर्व छात्र संगठनो के सदस्य संदीप अरोड$ा से मिलने रानीपुर मोड$ स्थित एक होटल में एकत्रित हुए और सभी ने बुके देकर उन्हें बधाई दी। पूर्व वरिष्ठ छात्र राममूर्ति और राजेंद्र रावत ने कहा कि संदीप अरोड$ा ने एक दशक के समाजसेवा में एक मुकाम हासिल किया है। इस कारण सक्षम ने उन्हें बड$ी जिम्मेदारी दी है, उन्होंने हमारे कॉलेज का नाम रोशन किया है।
फैक्ट्री मालिक नीरज कुमार गुप्ता और वरिष्ठ नेता अनिल भास्कर ने कहा कि संदीप अरोड$ा असहाय लोगो की सेवा के साथ—साथ जानवरो की भी सेवा कर रहे है। हमे गर्व है कि वह हमारे कॉलेज के छात्र रहे। ज्वालापुर तहसील में एडवोकेट प्रभाकर कश्यप और आर्किटेक्ट प्रदीप चौधरी ने कहा कि संदीप अरोड$ा ने कोरोनाकाल मे बिना छुट्टी लिए 5१ दिन लगातार जरूरतमंदों को कच्चा राशन बांटकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। निरंजनी अखाड$े के लेखाकार एसडी त्यागी और विभिन्न कंपनियों में कार्यरत नंदकिशोर काला, मुकेश गिरी और वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सक्षम ने जिलाध्यक्ष के पद पर एक सही व्यक्ति का चुनाव किया। इसके लिए उन्होंने सक्षम के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया।
Related Stories
November 24, 2024