Turkey-Syria Earthquake: सोमवार को आए दो भयंकर भूकंप और उसके बाद के झटकों और तबाही में तुर्की-सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 10,000 के करीब पहुंच चुका है। अब तक दोनों देशों से 9500 से ज्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है। अभी भी दुनियाभर की राहत एजेंसियां मलबे से लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।
क्या है जूली,रोमियो,हनी और रेम्बो
इसी कड़ी में भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की में मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए चार सदस्यीय डॉग स्क्वाॉयड भेजा है। इस स्क्वाायड में जूली, रोमियो, हनी और रेम्बो शामिल हैं जो सूंघने और बचाव कार्य में प्रशिक्षित लैब्राडोर हैं। ये मलबे के नीचे दबे इंसानों को सूंघकर उन्हें निकालने में मदद करते हैं। NDRF की दो अलग-अलग टीमों के साथ इन्हें मंगलवार को तुर्की के लिए रवाना किया गया है।
NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि डॉग स्क्वायड तुर्की में स्थानीय अधिकारियों को जरूरत के अनुसार बचाव और राहत कार्यों में सहायता करेगा।