देहरादून। 100 सालों की विरासत के साथ ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, एमजी मोटर इंडिया ने आज भारत में अपनी श्रेणी की सबसे आधुनिक एसयूवी, एमजी एस्टर का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ एमजी इंडिया इन त्योहारों पर ग्राहकों को लोकप्रिय एमजी एस्टर श्रृंखला में एक और स्टाईलिश विकल्प पेश कर रहा है। यह बोल्ड, सॉफिस्टिकेटेड एवं स्टाईलिश एसयूवी पसंद करने वाले ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक अपील प्रदान करता है।
एस्टर ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन में पैनोरैमिक स्काईरूफ, ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल, रेड फ्रंट ब्लैक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गारनिश एवं ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स हैं, जो एस्टर ब्लैक स्टॉर्म का लुक और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं। इस एसयूवी के फ्रंट फेंडर्स पर दोनों तरफ ‘ब्लैकस्टॉर्म’ के प्रतीकचिन्ह हैं। इस मॉडल के इंटीरियर में रेड स्टिचिंग के साथ टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्टरी, सैंग्रिया रेड थीम के एसी वेंट, एवं रेड स्टिचेस के साथ ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल, ऑल-ब्लैक स्टीयरिंग व्हील एवं डोर हैं, जिनसे इसकी एस्थेटिक अपील बढ़ जाती है।
इस लॉन्च के बारे में गौरव गुप्ता, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि इस समय पूरा देश आगामी त्योहारों की तैयारी में लगा है, इसलिए एमजी मोटर इंडिया में हम एस्टर के लेटेस्ट लिमिटेड एडिशन-ब्लैकस्टॉर्म के साथ उन्हें एक्स्ट्रा स्पेशल अहसास देना चाहते हैं। इसमें बोल्ड और विशेष डिज़ाईन के साथ प्रीमियम फिनिश है, जो हमारे ग्राहकों का मन मोह लेगा, जो अपने मौजूदा वाहनों को टेक-इनेबल्ड कारों से बदलना चाहते हैं, जो न केवल भविष्य के लिए तैयार हों, बल्कि ड्राईविंग का बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करें।
Related Stories
November 24, 2024