हल्द्वानी। शहर के बद्रीपुरा व जज फार्म में ट्यूबवेल की मोटरें फुंकने के बाद पेयजल संकट गहरा गया है। इन दोनों इलाकों में करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित है। इधर जल संस्थान के अधिकारियों ने दावा किया है कि बद्रीपुरा में आज शाम से पेयजलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। वहीं जज फार्म में ट्यूबवेल दुरुस्त होने में सप्ताह भर का समय लगेगा। जज फार्म में तीन दिन से पेयजलापूर्ति ठप है। पहले ट्यूबवेल परिसर में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया तो एक
समस्या फिर खड़ी हो गई। बताया गया कि ट्यूबवेल की मोटर भी फुंक गई है। इधर मंगलवार को जल संस्थान ने ट्यूबवेल के पाइप निकालने शुरू कर दिए हैं।
ट्यूबवेल खराब होने से जज फार्म की 4000 से अधिक की आबादी के समक्ष से पेयजल संकट गहरा गया है। इस बीच विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने भी ट्यूबवेल परिसर पहुंच कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में दो टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है जो नाकाफी है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से ट्यूबवेल ठीक न होने तक टैंकर बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान अजय बिष्ट, हेम अवस्थी, भूपेश पंत, गिरीश जोशी संदीप बिनवाल, कैलाश तिवारी, लाल बहादुर आदि भी मौजूद थे। इधर बद्रीपुरा में भी ट्यूबवेल खराब होने से करीब 5000 की आबादी के समक्ष पेयजल संकट बना हुआ है। जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि जज फार्म का ट्यूबवेल दुरुस्त करने में 5 दिन का समय लगेगा जबकि बद्रीपुरा में आज शाम को ट्यूबवेल ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए आपूर्ति की जा रही है।
Related Stories
November 24, 2024