हरिद्वार।
22 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के खाते में दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल मिले हैं। मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडि$यों को एसएसपी अजय सिंह ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 3१ वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में आयोजित जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए हरिद्वार के खिलाडि$यों ने अपना दम खम दिखा कर बेहतरीन प्रदर्शन कर जूडो में 2 गोल्ड और ताइक्वांडो में 1 सिल्वर मैडल जीत कर हरिद्वार पुलिस का मान बढ$ाया है। एसएसपी अजय सिंह द्वारा सभी को बधाई देते हुए भविष्य में आल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताआें के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी है। मैडल जीतने वाले खिलाडि$यों में हेड कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल दीपक वालिया और सुनील ध्यानी शामिल हैं।
Related Stories
November 24, 2024