रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन दिग्दर्शिका का विमोचन किया गया। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि बुकलेट में आपदा के समय होने वाली समस्याओं की जानकारी तथा आपदा के दौरान जनपद ऊधम सिंह नगर के पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मोबाइल नंबर, सैल्टर होम्स, स्कूल कॉलेज, धार्मिक संस्थान समेत अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। एसएसपी ने कहा कि बुकलेट बनाने में सीओ संचार आरडी मठपाल की बड़ी मेहनत है। इसके लिए सीओ संचार बधाई के पात्र हैं। आपदा प्रबंधन दिग्दर्शिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, सीओ सिटी अनुषा बडोला,सीओ यातायात तपेश कुमार चंद समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Related Stories
November 24, 2024