हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी गांव के पास गंगा का तटबंध टूटने से हड़कंप मच गया है। तटबंध टूटने के बाद मौके पर पुलिस बल, एसडीआरएफ और गोताखोरों को तैनात किया गया है। गंगा का पानी तटबंध टूटने के बाद गांव में घुस रहा है। जिसके चलते गांव के लोग डर के साए में हैं। लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से गंगा वार्निग लेवल से ऊपर बह रही है।
आपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते बड़े गंगा के जल स्तर से कांगड़ी गांव के पास बना तटबंध टूट गया है। जिससे कांगड़ी गांव के साथ-साथ तीन दूसरे गांव को भी खतरा पैदा हो गया है। पुलिस विभाग द्वारा फोर्स तैनाती के साथ-साथ गांव में नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी गई है।
गंगा का वार्निंग लेबल 293 एमटीआर होता है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते फिलहाल गंगा 293.50 मीटर पर बह रही है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि सुबह 6 बजे से ही गंगा अपने वार्निंग लेवल से 50 मीटर ऊपर चल रही है। जिसकी कम होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सभी सिंचाई विभाग की चैकियों को अलर्ट पर रखा गया है और गंगा के लेवल पर निगरानी बनी हुई है। वहीं, अगर गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से यानी 294 .00 एमटीआर से वृद्धि करता है, तो गंगा तट से जुड़े आसपास की आबादी वाली बस्तियों को भी खाली कराया जाएगा।
Related Stories
November 24, 2024