अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्रपुरी महाराज ने दिया खिलाडियों को आशर्विाद
हरिद्वार।
प्रदेश की बास्केटबॉल टीम के लिए चयन शनिवार को परेड ग्राउंड देहरादून में किया गया। जहां सब जूनियर अंडर 14 बॉस्केटबॉल टीम में हरिद्वार जिले के बालक-बालिका वर्ग में सात खिलाडि$यों का चयन किया गया है। रविवार को हरिद्वार में अखाड$ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने खिलाडि$यों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी है। डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि हरिद्वार जिले के खिलाडि$यों में बालिका वर्ग में आराध्या चौहान, वानिया त्यागी, माननीय जोशी और बालक वर्ग में सक्षम शर्मा, ईशान राजपूत, संस्कार चौधरी, पर्व वर्मा का चयन किया गया है। चयनित खिलाड$ी 48 वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंम्पियनशिप बालक एवं बालिका वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। यह प्रतियोगिता 3 अगस्त से 9 अगस्त तक पांडिचेरी में आयोजित की जाएंगी। अखाड$ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह खिलाड$ी आने वाले कल का भविष्य है और देश में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। आने वाले समय में यही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोच इंद्रेश गड, अमित शर्मा, विकास चौधरी, प्रशांत राजपूत उपस्थित रहे।