– शिक्षा में समालोचनात्मक एवं रचनात्मक विचारधारा
हरिद्वार।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में सीबीएसई (सीईओ) देहरादून द्वारा हरिद्वार एवं रूडकी के सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों के लिए क्रिटिकल थिंककिंग (शिक्षा में समालोचनात्मक एवं रचनात्मक विचारधारा ) विषय पर दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पहले दिन मुख्य वक्ता एवं डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डा. अनुपम जग्गा ने सभी आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए शिक्षा में समालोचनात्मक एवं रचनात्मक विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए निम्नलिखित बिंदुआें पर विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित प्रतिभागियों मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रश्नों का निवारण किया।
’विचारधाराआें का मार्गीय वर्गीकरण’, ब्लूम्स टैक्सोनॉमी बनाम वैब्स डैप्थ ऑफ नॉलेज, बिडिंग ब्लॉक्स ऑफ लॉजिकल रीजनिंग, क्रिटिकल बिडिंग ब्लॉक्स ऑफ प्राब्लम सॉल्विंग, शिक्षण में क्रिटिकल थिंककिंग का समायोजन आदि कार्यशाला के पहले दिन मुख्य वक्ता डॉ.अनुपम जग्गा के साथ डीपीएस रानीपुर से श्रीमती आरती बाटला एवं श्रीमती नीलम भट्ट ने भी सम्बंधित विषय पर अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की। दो दिवसीय कार्यशाला में हरिद्वार— रूड$की के विद्यालयों से आए 5 से अधिक शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
Related Stories
November 24, 2024