– सावन कांवड़ मेले से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में पूरी करें तैयारी
– उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 जवानों को कप्तान ने किया सम्मानित
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में अपराध समीक्षा बैठक में कहा कि गंभीर अपराधों की विवेचना में लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर करते जल्दी करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक नगर को लंबित विवेचनाआें की स्वयं मानिटरिंग करें। सावन कांवड़ मेले की शुरुआत से पूर्व सभी थाना प्रभारी अपने—अपने क्षेत्र की पूरी तैयारी कर लें। बड$ी वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले 35 जवानों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बीते माह जनपद हरिद्वार में हुई वारदातों एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे संबंधित आंकड$ो पर विचार-विमर्श कर अधीनस्थों को आगामी ईद के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता रखते हुए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सहयोग लेने एवं किसी भी प्रकार की नाकारात्मक परिवेश को न पनपने देने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखें छोटी—छोटी जानकारी कर बड$े—बड$े नशा तस्करों के गिरोह को पकड$े जाते हैं। थाना क्षेत्रों में किसी भी समय किसी प्रकार की घटना की सूचना प्राप्त होती है तो सूचना को हल्के में न लेते हुए तत्काल मौके पर चेतक व रात्रि चेकिंग अधिकारी को भेजा जाए। एसएसपी ने कांवड$ के लिए थाना स्तर पर की जा रही तैयारियों की मालूमात करते हुए कहा कि कांवड$ मेला एक बहुत बड$ा मेला है जिसे हम सभी को मिलकर के पूरी तैयारी कर सकुशल सम्पादित करना है। कांवड$ मेला को कुछ ही समय रह गया है इसलिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर लम्बित कार्यों को समय से निस्तारित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कांवड$ यात्रा को लेकर तैयार किये जा रहे मास्टर प्लान की खूबियों और कमियों को परखा गया। थाना स्तर पर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गयी। कांवड$ मेले के दौरान थानों पर रिजर्व के रूप में पुराने अनुभवी कर्मियों को बतौर रिजर्व अवश्य रखा जाए ताकी मेले के दौरान थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न न हो। प्रत्येक थाना क्षेत्र में वैकल्पिक पार्किंग वैकल्पिक यातायात मार्ग चिन्हित किए जाएं ताकी दबाव बढ़ने पर उक्त विकल्पों का प्रयोग कर समस्या का तत्काल निवारण किया जा सके। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए । इस मौके पर एसपी क्राइम ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वरुप किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ लक्सर मुकेश ठाकुर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीआे रुड़की पल्लवी त्यागी, सीआे ज्वालापुर अप्स निहारिका सेमवाल समेत सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।