उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को भी क्षेत्र में दो नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। तीन दिन के भीतर 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विभाग भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अलर्ट मोड में आ गया है।
विभाग ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। वहीं सभी होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी विभाग की ओर से की जा रही है।
दरअसल, इन दिनों सोमेश्वर समेत जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे है। इसके बाद विभाग की ओर से बीते दिनों राइंका सलौंज और हाईस्कूल में शिविर आयोजित किया गया। इसमें 70 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था।
वहीं कोरोना जांच को सैंपल लिए गए थे। जिसमें राइंका सलौंज के नौ बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि सोमेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में आशा, आशा फैसिलेटर और ओपीडी को आए सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं बुधवार को भी अस्पताल में उपचार को पहुंचे 20 मरीजों की जांच की गई।