हरिद्वार।
प्रदेश के विद्यालयों में आज शासन के निर्देश पर प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज मायापुर हरिद्वार में भी प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रवेशोत्सव में अभिभावकों द्वारा भी भागीदारी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की दशा व दिशा में तेजी से सुधार हो रहा है। साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी प्रगति की आेर अग्रसर है। सरकारी विद्यालय में शिक्षण शुल्क भी नाम मात्र का है साथ ही विद्यालयों में छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि सरकारी विद्यालयों में अपने बालक बालिकाओं को भेजकर सरकारी सुविधा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर पार्षद सचिन अग्रवाल, योगिता, प्रेम उप्रेती, राधा उप्रेती, अशोक शर्मा, टिल्लू सिंह, प्रिया, डा. राजेश्वरी बहुगुणा, प्रवीण त्यागी, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, प्रियंका शर्मा, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, जमशेद अली, राजीव शर्मा, शशि भूषण यादव, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा ने किया।
Related Stories
November 24, 2024