हरिद्वार।
केंद्रीय विद्यालय गेट पर मंगलवार को बच्चों सहित अभिभावकों ने सांसद के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन दिया।
महिलाओं और बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम का भजन कीर्तन कर हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि किसी भी कीमत पर इस विद्यालय को बंद नहीं होने देंगे। आने वाले 2024 के चुनाव में इनको चुनाव में सबक सिखाएंगे। सभी लोगों ने संकल्प लिया आने वाले चुनाव में जोरदार चोट करेंगे। धरने में आेबीसी मोर्चा, भेल की समस्त ट्रेड यूनियनों, महिला जन मंडली सेक्टर- 2 और 3, टिहरी विस्थापित महिला मंडली, ने अपना सहयोग प्रदान किया। राजीव रावत, मोहन सिंह नेगी, हरीश जखमोला, रितेश नौटियाल रामाशीष विश्वकर्मा, कैलाश धाकड$, रत्नेश, घनश्याम, राजवीर सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार, मनमोहन, हरिकेश विश्वकर्मा, अमित पाठक, राज सिंह, रविंद्र कुमार छोटे लाल, धीरज नौटियाल, राकेश रावत विजय जखमोला, मनोज तिवारी, मृदुल, कृष्ण कुमार, सोनू अग्रवाल, राधे पाल, सिंह पाल, राकेश चौहान, मनोज तिवारी, मृदुल शर्मा, संदीप सिंह, रविंद्र कुमार, राजाराम, नरेश कुमार, अनिल कुमार प्रमोद कुमार, नवीन चौहान, राजवीर सिंह, मनीष, मनोज यादव, घनश्याम यादव, गीता नौटियाल, रेखा शर्मा, पूनम सिंह, ममता रमोला, रेखा यादव, अंजू चौहान, अनुजा नेगी, निशा त्यागी, काजल धीमान, सरिता देवी, नेहा पाल, लक्ष्मी सिंह, रचना त्रिवेदी, रानी देवी, प्रतिभा पाटिल, राखी देवी, सुमन, सरिता देवी, तेजेन्द्र शर्मा, संदीप कुमार, विकास चौहान, प्रीति देवी, प्रगति सिंह, रेखा जोशी, निशा सिंह, नेहा सिंह, इल्म सिंह, शिव शंकर, जय कुमार, रविंद्र सिंह, कर्म सिंह, रमेश कुमार, संजय जैन, राजकुमारी, बिमला बिष्ट, संस्कार नेगी, योगेंद्र, राहुल ठाकुर, नवीन पांडे, मंजू वर्मा, विनय त्यागी, शिव कुमार गुप्ता, रविंद्र, मनोज, राकेश, हरीश, घनश्याम, राधे भाई सहित अनेको अभिभावक उपस्थित रहे।
Related Stories
November 24, 2024