– आरोपी के कब्जे से चार लाख पच्चीस हजार कैश व दो ब्लैंक चैक बरामद
हरिद्वार।
पटवारी व एई/जेई भर्ती पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे पचास हजार रुपए के इनामी पूर्व भाजपा नेता को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सवा चार लाख रुपए की नकदी व दो ब्लैंक चैक बरामद किए। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपी पर एसआईटी ने शिकंजा कसते हुए कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई की अंतिम प्रक्रिया पूरी कर ली थी। पेपर लीक में अब तक अड़तीस गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना से जुड़े प्रमुख आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।
एसएसएपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे षड्यंत्रकारी फरार पचास हजार के इनामी संजय धारीवाल को एसआईटी टीम ने नारसन से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से सवा चार लाख रुपए की नकदी व दो ब्लैंक चैक हस्ताक्षरयुक्त बरामद हुए। पकड़े गया आरोपी संजय धारीवाल पुत्र सुरेन्द्र सिहं निवासी मौहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार अपने गिरोह के साथ मिलकर पटवारी लेखपाल एवं जेई/एई भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपए व ब्लैंक चैक प्राप्त कर गिरफ्तारी से बचने व गिरफ्तारी स्थगित कराने तथा सरेंडर का प्रयास कर रहा था। आईजी गढ$वाल रेंज करण सिंह नगन्याल फरार आरोपी पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपित की निशानदेही पर अभ्यर्थियों को नकल स्थलों तक लाने व परीक्षा केन्द्रों तक ले जाने में इस्तेमाल वाहन मौहम्मदपुर जट हरिद्वार स्थित घर से बरामद किया। आरोपी के भाई सुधीर के करनाल हरियाणा स्थित मकान से सवा चार लाख रुपए व दो ब्लैंक (हस्ताक्षरित) चैक बरामद किये। आरोपी ने एक लाख दस हजार रुपये पटवारी भर्ती तथा तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये व दोनों चैक एई/जेई भर्ती से संबंधित छात्रो से लिए गए थे।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के भाई सुधीर व बहन के जमाई दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी मुकन्दरपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर (कोचिंग संचालक) को गिरफ्तार किया जा चुका है। पेपर लीक में एसआईटी टीम अब तक तीन दर्जन से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक में लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी समेत सात आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
Related Stories
November 24, 2024