हरिद्वार ।
सवा महीने पहले रोशनाबाद कोर्ट में कार्यरत महिला कर्मचारी का मोबाइल फोन लूट कर फरार होने वाले बदमाश को मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से महिला कर्मी से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मेघा कांडपाल कनिष्ठ सहायक न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हरिद्वार (हाल पता ब—8७ शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर मोबाइल फोन का 2 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में महिला ने जानकारी दी कि वह शिवालिक नगर अपने घर के पास पैदल मोबाइल फोन पर बात करते जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश उसका फोन लूट कर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मोबाइल फोन लूटने वाले की पहचान की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध बाइक सवार को चिन्हित कर चेकिंग की जा रही थी। क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारे किया गया तो उसने भागने का प्रयास किया। पुलिस कॢमयों ने पीछा कर बाइक सवार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से महिला कर्मी से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम इमरान हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी सुल्तानपुर दोस्त थाना दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल) बताया। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Related Stories
November 24, 2024