हरिद्वार।
जिलाधिकारी के आदेश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम टीम ने रोडी बेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। एमएनए दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगायी गयी दुकानों को हटवा दिया। इस दौरान नगर निगम टीम ने कई किलो प्लास्टिक की थैलियां भी जब्त की और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर नहीं रहा और टीम ने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। एमएनए दयानन्द सरस्वती ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अतिक्रमण हटाआे अभियान में नगर निगम टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय, विकास, सुनील, अर्जुन, श्रीकान्त आदि शामिल रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाही की जाएगी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-
Related Stories
November 24, 2024