-केंद्रीय विद्यालय मे प्रवेश प्रारंभ न करने और विद्यालय के पूर्ण रूप से बंद होने की आशंका से अभिभावकों मे आक्रोश
हरिद्वार।
केंद्रीय विद्यालय भेल सेक्टर 4 हरिद्वार मे पिछले वर्ष कक्षा एक में बंद किए गए प्रवेश को इस वर्ष भी चालू न करने एवं विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने की आशंका से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है पिछली 9 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन एवं 14फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय के मेन गेट से भेल हीप मेन गेट तक विरोध प्रदर्शन के बाद भी भेल मैनेजमेंट और स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक के कान में जूँ न रेगने पर आज पुनः किरन सिंह (मिडिया प्रवक्ता कांग्रेस, पूर्व राज्य मंत्री ),के नेतृत्व में और अभिभावकों द्वारा सरदार भगत सिंह चौक रानीपुर हरिद्वार पर स्थानीय सांसद एवं विधायक का पुतला दहन करके रोष व्यक्त किया। तथा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में गत वर्ष से बंद किए गए प्रवेश को पुनः प्रारंभ करने एवं विद्यालय को भविष्य में निरंतर सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निदेशक (मा०सं०) भेल कारपोरेट कार्यालय नई दिल्ली, सांसद हरिद्वार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, प्रधानमंत्री जी एवं
महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन की कॉपी भेज कर विद्यालय को बचाने की गुहार लगाई।
विरोध मार्च में शामिल होने वालों में किरन सिंह (मिडिया प्रवक्ता कांग्रेस, पूर्व राज्य मंत्री), सुमन देवी, सरिता विश्वकर्मा, गीता नौटियाल, रेखा शर्मा, किरन , ममता रमोला, अनुजा नेगी, निशा त्यागी, काजल धीमान, नेहा पाल, प्रीति, निशा सिंह, विमला बिष्ट, संस्कार नेगी, शिव कुमार गुप्ता, रविंद्र, सुनील, प्रमोद तिवारी, अश्वनी चौहान , मुकुल राज, रविंद्र चौहान, पंकज शर्मा, विकास सिंह, परितोष, मनोज यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक से राजवीर चौहान जी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी जी यूथ कांग्रेस के नेता वरुण बालियान आदि उपस्थित रहे।