हरिद्वार।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टीबी फोरम की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न रोगों के निदान में अब तक की गयी कार्रवाई, उसकी प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन—प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाआें, कोआपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त रविन्द्र पुरी, शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन आयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय—समय पर टीबी के मरीजों को गोद लिया जा रहा है तथा भारत को टीबी मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक मानी जाती है। इसलिये इसे समूल नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2२५ तक पूरे भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपनी—अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनीष दत्त, डा. सीपी त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सलेखा सहगल, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआें के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Related Stories
November 24, 2024