-भगवान शिव के स्वरूपों की रंगोलियों ने सब को किया मोहित
हरिद्वार।
नव वर्ष 2080 के उपलक्ष्य में श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के श्रीमहंत बलवीर पुरी महाराज की प्रेरणा से केयर कालेज ऑफ नर्सिंग के बच्चों ने बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य रंगोलियां बना कर पूरा मंदिर परिसर सुंदर पुष्पों से सजाया।
इस मौके पर श्रीमहंत बलवीर पुरी महाराज ने कहा कि विक्रमी सम्वत्सर 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च से हिन्दू नववर्ष प्रारम्भ हो रहा है। इसका स्वागत सभी हिंदुओ को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष के स्वागत में केयर कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ द्वारा बिल्वकेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार व मंदिर परिसर में देवादिदेव महादेव के विभिन्न स्वरूपों को रंगोली के माध्यम से बनाया है जो दिव्य प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने केयर कालेज के एमडी राज कुमार शर्मा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के साथ अपनी धर्म-सँस्कृति का भी ज्ञान मिलता हो वह आज का आधुनिक गुरुकुल है। उन्होंने नर्सिंग के बच्चों द्वारा बनाई गई बेहद मनमोहक रंगोलियों की सराहना की और बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर केयर कालेज की डायरेक्टर श्रीमती प्रीतशिखा शर्मा, आलोक शर्मा, अमित शर्मा, रश्मि चौहान सहित केयर कालेज के बच्चे,स्टाफ व सैकड़ो श्रद्वालु मौजूद रहे।
Related Stories
November 24, 2024