हरिद्वार।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 रजनीकांत शुक्ल मंत्री भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड एवं डॉ0 विजयपाल सिंह प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि सभी छात्र अपने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरी लगन से तैयारी करें और संघर्षों से कभी भी न डरें।’ कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ इस कविता के माध्यम से उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लक्ष्य को निर्धारित करके मजबूत मजबूत इच्छाशक्ति के साथ के साथ पूर्ण आत्मविश्वास रखते हुए कठोर परिश्रम करें इन सब के द्वारा प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित होती है सफलता को निरंतर आगे आगे बढ़ाते रहना है और नई उमंगों के साथ नए लक्ष्यों की प्राप्ति करते रहना है। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु परीक्षाओं में समय प्रबंधन और कापी प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें । बोर्ड परीक्षाओं में सुंदर लेख में उत्तर लिखें और प्रश्नों के उत्तर कक्षा के स्तर एवं अंको के अनुसार होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अनुशासन एवं संस्कार पक्ष को रखते हुए सदैव अनुशासित एवं संस्कारवान होने की प्रेरणा दी । छात्रों को अपने जीवन में राष्ट्रीयता एवं सामाजिकता के गुणों को ग्रहण करना चाहिए। सदैव अध्ययन शील रहना चाहिए ।पुस्तकें पढ़नी चाहिए । इससे ज्ञान की प्राप्ति होती है । जो हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होता है। प्रधानाचार्य अजय सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं को योजनाबद्ध कठिन परिश्रम करके बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का सुझाव दिया। अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं भूपेंद्र सिंह, शीला देवी, सुरुचि ध्यानी आदि ने भी छात्र छात्राओं को परीक्षा- उपयोगी बातें बताते हुए शुभकामनाएं दी। छात्र छात्राओं ने अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा करते हुए अपने विद्यालय के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया । कक्षा एकादश के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को शुभकामना संदेश देते हुए अनेक गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन वंश चौहान एवं आस्था शर्मा ने किया