हरिद्वार।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने उत्तराखण्ड युवा महोत्सव के तहत 2२ सितम्बर को सुबह 1 बजे से एसएमजेएन कलेज रानीपुर में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले, जिसमें विभिन्न फर्में प्रतिभाग करेंगी। आयोजन को सफल बनाने को अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मेले के सुचारू संचालन के लिये मेला स्थल के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तथा पीआरडी की तैनाती की जाये। मोबाइल टायलेट सहित साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाये, मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के लिये बैठने आदि की उचित व्यवस्था की जाये। मेला स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सहित विद्युत की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ये भी निर्देश दिये हैं कि आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत एम्बुलेंस सहित जनरल फिजिशियन एवं मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था रोजगार मेला स्थल पर की जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रोजगार मेले की समस्त व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Related Stories
November 24, 2024